Khoya Khoya Hindi Lyrics: Tkay sung a new Punjabi melody presented by Trappy 808 under the TLS Films Present label. The song lyrics indited by Tkay while the video did by ShotbyAdiB.
Khoya Khoya
(Hindi Lyrics)
आज कल खोया खोया रहता हूँ
सब कुछ अकेले सेहत हूँ
पर किसी से न कुछ कहता हूँ
लेकिन आज दर्द भर आया
मुंह तोड़ बोलूगा
वन वैन वन टिके
दिल की है बात बयान करू जुबां से
जुबां से मैं पक्का
पर कच्चा हूँ मैं कान से
भरा तकलीफ से जितने तारे आसमान में
मर के भी लिखता रहुगा मैं शमशान में
मन में राखी बातें मुझे अंदर खायी जा रही है
करता हूँ मैं पूजा फिर भी शनि मुझपे भारी है
लोग कौन से साफ़ साले बोलते ब्रह्मचारी है
बोलेंगे मेरे कख बस बाँदा मैं लिखारी ऐ
खुशियां हैं पाने की तालाब बेशुमार
मैं भी खड़ा लाइन में बड़ी है कतार
म्हणत न करता पर किस्मत की है मार
समय है ख़राब तभी चुप हूँ जनाब
किसी के हुनर का मज़ाक बनाना आर्ट है क्या
अपनी बात रखना हिप हॉप का पार्ट है न
जो तेरे साथ वह दिल से साथ है क्या
तुझे कोई जज करे उसकी औकात है क्या
खोया खोया रहता हूँ अपनी हे धुन में
जाताना हूँ चाहता कोई मेरी भी सुन्न ले
इस भरी हुयी ज़िन्दगी में मुझे भी कोई चुन ले
कीड़ा है लिखने का बस मेरे खून में
खोया खोया रहता हूँ अपनी हे धुन में
जाताना हूँ चाहता कोई मेरी भी सुन्न ले
इस भरी हुयी ज़िन्दगी में मुझे भी कोई चुन ले
कीड़ा है लिखने का बस मेरे खून में
स्ट्रेस से भरपूर सारा दिन एंग्जायटी है
कोई भी नई बस मेरा अल्लाह ऑलमाइटी है
शब्द मेरे दवा दोस्त बड़े हाइली हैं
कीचड से मैली यह गन्दी सोसइटी है
खुशियां मैं ढूंढ़ता पर उनकी तो वेकेशन
सबको बा ’न स्टार पर किसी में न पेशेंस
सक्सेस को लिख कर देता इन्वितिओं
कहना चाहता बोहत पर होती हेसिताशन
चेहरे पे है झुर्रियां
जैसे शीशे पे तरीद हो
रैप करूँ ऐसे जैसे डाली मैं राइड हो
बोल मेरे फूटे जैसे फेंका है ग्रेनेड को
चले चाल मेरी जैसे चले जंगली भेद हो
बाहर से मजबूत पर अंदर साला खंडित हूँ
रब्ब को मैं मानता न ढोंगी पंडित हूँ
बाँदा हुआ मैं मर्यादा की ज़ंजीर में
प्यार कितना रैप से दिखा दूँ सीना चीयर के
खोया खोया रहता हूँ अपनी हे धुन में
जाताना हूँ चाहता कोई मेरी भी सुन्न ले
इस भरी हुयी ज़िन्दगी में मुझे भी कोई चुन ले
कीड़ा है लिखने का बस मेरे खून में
Khoya Khoya Description
सांग – Khoya Khoya
लिरिक्स – Tkay
म्यूजिक – Trappy 808