Skip to content

मूव Move Hindi Lyrics – Raftaar

    Move Lyrics in Hindi - Raftaar

    Move Hindi Lyrics: Raftaar sung a new Hindi melody presented by Raftaar under the Zee Music Company label. The song lyrics indited by Raftaar while the video did by Sachadawg.

    Move

    (Hindi Lyrics)

    येह…
    थोड़ा मूव बेबी
    रफ़्तार

    हाय मेरा सर तू घुमाये आये
    मेरे सीने में सुइयां चुभाये आये
    मुझे पीये बिना चढ़ा है सुरूर
    तेरे आँखें इस बन्दे को नशे में डुबाये आये

    मुझको तू मुझसे चुरा ले ज़रा
    पास तू मुझको बुला ले ज़रा
    दिल रहता है सारा दिन भरा भरा
    सब तेरी है ग़लती है बेबी
    सब तेरा करा धरा

    ये हाथ नई आने की
    ये साथ नई जाने की
    पर बात करूँ बेबी
    मैं तो साथ निभाने की

    जैसे मूव तू करती है
    लगता है जान से मारेगी
    या तू प्यार से मारेगी
    या रफ़्तार से मारेगी
    जैसे मूव तू करती है
    लगता है जान से मारेगी
    या तू प्यार से मारेगी
    या रफ़्तार से मारेगी

    मूव, ये रुकने नई वाली
    मूव, ये रुकने नई, रुकने नई,
    मूव, ये रुकने नई वाली
    मूव

    ये रुकने नई वाली
    कसम है खा ली
    घूमे जैसे बॉडी की फिरकी बना ली
    सब हुवे लट्टू
    रुकना न अब तू
    तेरे लिए बीट बजे
    तेरे लिए ताली
    बदन लचीला
    बेबी रबर बंद है
    बेंड डाउन करे दोनों घुटनो पे हैंड है
    तुझे सजने की न है ज़रुरत
    पहने तू 100 की भी जीन्स तोह ब्रांड है

    जैसे मूव तू करती है
    लगता है जान से मारेगी
    या तू प्यार से मारेगी
    या रफ़्तार से मारेगी

    जैसे मूव तू करती है
    लगता है जान से मारेगी
    या तू प्यार से मारेगी
    या रफ़्तार से मारेगी
    एवरीबॉडी गो

    मूव,… मूव

    मूव तू करती
    मूव तू करती
    मूव तू करती
    रफ़्तार से मारेगी

    Source

    Move Description

    सांग – Move
    लिरिक्स – Raftaar
    म्यूजिक – Raftaar

    Move Song Video