Checkmate Hindi Lyrics: EMIWAY BANTAI sung a new Hindi melody presented by FLAMBOY under the EMIWAY BANTAI label. The song lyrics indited by EMIWAY BANTAI while the video did by NISHAN BHUJEL.
Checkmate
(Hindi Lyrics)
जेब मे था चिल्लर, साथ वाले किलर
काम करे कांड वाले लाइफ बेटा थ्रिलर
घूमे फिरे बस्ती में दिन रात मस्ती में
फिर भी काम किया बेटा खड़ा किया पिलर
जेब मे था चिल्लर, साथ वाले किलर
काम करे कांड वाले लाइफ बेटा थ्रिलर
घूमे फिरे बस्ती में दिन रात मस्ती में
फिर भी काम किया बेटा खड़ा किया पिलर
लाइफ इस इजी, समझने की देरी है
ना समझा तो समझ ले ज़िंदगी तेरी ले रही है
बाकी बोल बच्चन राग रतन देने वाले
बोहत बटन अपुन बोहत हार्ड
बोले केक के उपर चेरी है
देख के उपर तैरिए
अपुन खिलारे आम
पब्लिक खिलारी कैरी है
बोले हापुस और तू है कापुस
और तू है जासूस मेरे काम का
मेरे मुंह काइको लगने का है तुम को खामखा
नाचे क्यू पब्लिक पूछो जाके
मेरे गाना था DJ डेक पे पब्लिक फुल फंका 3 पेग पे
नाच लाला अपुन ही जीतेंगे बोले चेकमैट
चेकमैट
जेब मे था चिल्लर, साथ वाले किलर
काम करे कांड वाले Life बेटा थ्रिलर
घूमे फिरे बस्ती में दिन रात मस्ती में
फिर भी काम किया बेटा खड़ा किया पिलर
चाहने वेल बोहत थोड़े भोत हटर्स
उनकी क्या ग़लती वो मेरे नाम से फेमस
हो रेले तो उपर वाले के नाम पे
भीख में दिया मैं फेम
मैं बनारा गाना
और यह अगले बेटे खेले गेम
मेरा नाम जिधर जिधर उधर उधर व्यू
दिमाग़ को खराब करेगा मत देखो न्यूज़
बेटा सपने में जूस पिके लेटा हूँ मैं
मस्ती नही करना खोटा आके मेरे बस्ती मे
रस्सी से बडुँगा मे तुझे सद्दी से
मेरे गाने नही चलते हैं बेटा दारू लड़की गड्डी से
दीवाली में देने वाला बेटा बख़्शिश मैं
लेकिन पहेले खुश कर दूँ कुत्तों को हड्डी से
जेब मे था चिल्लर, साथ वाले किलर
काम करे कांड वाले Life बेटा थ्रिलर
घूमे फिरे बस्ती में दिन रात मस्ती में
फिर भी काम किया बेटा खड़ा किया पिलर
जेब मे था चिल्लर, साथ वेल किल्लर
काम करे कांड वेल लाइफ बेटा थ्रिलर
घूमे फिरे बस्ती में दिन रात मस्ती में
फिर भी काम किया बेटा खड़ा किया पिल्लर
बड़ा हुआ बड़ी सोच तो बनाले
तेरे आस पास चुगल खोर दोस्त तो बनाले
यह कहते है यह हिप-हॉप चला रे
(ए भ****द, सारे मिलके हमको पागल बनरे)
पागल बनारे तो बनने का नही
शिक्षा मिलरा जिसको उसको बेटा पढ़ने का नही
पढ़ले पहले बाप से आके लड़ने का नही
ग़लत रास्ते को चुनके आगे बढ़ने का नही
तेरी सोच है खोट पहले दिखता नोट
म्यूज़िक बनाके साले करे प्रमोट
फिर भी रिमोट तेरे भाई के हाथ में
आजा पिक्चर दिखाऊंगा तू बैठ जा साथ में
जेब मे था चिल्लर, साथ वाले किलर
काम करे कांड वाले लाइफ बेटा थ्रिलर
घूमे फिरे बस्ती में दिन रात मस्ती में
फिर भी काम किया बेटा खड़ा किया पिलर
जेब मे था चिल्लर, साथ वाले किलर
काम करे कांड वाले लाइफ बेटा थ्रिलर
घूमे फिरे बस्ती में दिन रात मस्ती में
फिर भी काम किया बेटा खड़ा किया पिलर
Checkmate Description
सांग – Checkmate
लिरिक्स – EMIWAY BANTAI
म्यूजिक – FLAMBOY