Skip to content

इलज़ाम Ilzaam Hindi Lyrics – Badshah

    ilzaam lyrics badshah

    Ilzaam Hindi Lyrics: Badshah sung a new Hindi melody presented by Badshah under the Badshah label. The song lyrics indited by Badshah while the video did by Badshah.

    Ilzaam

    (Hindi Lyrics)

    कल तक सबका था मैं प्यारा
    आज चोर बन गया
    गाना हिट फिर भी इनके लिए
    शोर बन गया

    गंदे रैप करने वाला
    सल्लू वह र बन गया
    सही बाँदा होता था पर
    अब कुछ और बन गया

    भाई पैसे वाला है
    सारे पेड views है
    बादशाह ने दी डोनेशन
    हट फेक न्यूज़ है

    चौबीस घंटे रहता हाई
    एक नंबर का नशेड़ी
    स्टेज पे चढ़ने से पहले
    पिता ग्रे गूसे है

    सारे कल्चर की माँ बहन
    एक कर डाली
    फ्लॉक गाना सैंपल करके
    मिस्टेक कर डाली

    इस से अच्छा तो वो
    दूसरा सिंगर होता था
    इसने तो भाई सारी हदें
    ब्रेक कर डाली

    इनकी नज़रों में मेरा
    हर एक गाना पिटता है
    ल दे जैसे शक्ल है
    गेंदे जैसे दिखता है
    म्यूजिक कॉपी करता है
    फुद्दू रैप लिखता है
    दस साल इंडस्ट्री में
    ऐसे कोई कैसे टिकता है
    मुझे समझाओ
    करता रहा हु जो भी मेरा काम है
    बदनाम हूँ क्योंकि मेरा नाम है
    ये जाल बिछाया सारे आम है
    आज मुझ पर लगे इल्ज़ाम है

    करता जा रहा हु जो भी मेरा काम है
    बदनाम हु क्योंकि मेरा नाम है
    ये जाल बिछाया सारे आम है
    आज मुझ पर लगे इल्ज़ाम है

    अब बात कुछ ऐसे यूट्यूब चैनलों की
    जिनको मुझसे कुछ ज़्यादा ही दिक्कत हो रखी है
    इनके मुंह लगने का कोई फायदा ना लगा मुझे
    इसीलिए इनकी इतनी हिम्मत हो रखी है

    Facts जाने बिना गाली पे गाली वाह
    बादशाह तो एक दम जाली है जाली वाह
    गाने फ्लॉप हैं फिर भी सारी जगह no.1
    इस बात पे तो बनती है ताली वाह

    ऊपर खाली क्या या फिर गूं है
    या बस पैसों के लिए खुलता मुंह है
    चोर मैं नै चोर तू है
    तेरे मुंह और काम दोनों पे ही थू है

    नाम कमाया क्योंकि करी मैंने मेहनत
    आज जो भी हूँ मैं ऊपर वाली की है रेहमत
    चेहरे पे हंसी है दिल में दर्द हैं हज़ार
    मरके भी मज़ा देगी तुम्हे मेरी मज़ार

    करता जा रहा हु जो भी मेरा काम है
    बदनाम हु क्योंकि मेरा नाम है
    ये जाल बिछाया सारे आम है
    आज मुझ पर लगे इल्ज़ाम है

    करता जा रहा हु जो भी मेरा काम है
    बदनाम हु क्योंकि मेरा नाम है
    ये जाल बिछाया सारे आम है
    आज मुझ पर लगे इल्ज़ाम है

    Source

    Ilzaam Description

    सांग – Ilzaam
    लिरिक्स – Badshah
    म्यूजिक – Badshah

    Ilzaam Song Video