The Lockdown Rap Hindi Lyrics: Indian Youtuber sung a new Hindi melody presented by Meatboxer under the Ashish Chinchlani label. The song lyrics indited by Kunal Chhabhria while the video did by Indian Youtuber.
The Lockdown Rap
(Hindi Lyrics)
आय, चेक
हाँ, पड़ा हूँ ऐसा घर पे कुछ ना मुझको सूझता
कभी कपड़ों से, तो कभी बर्तनों से जूझता
लोखड़ौन में भी तू सड़क के बीच में
ना माना जो तू प्यार से, पड़ेंगे डंडे खींच के
हाथ में है लाठी, वर्दी का भी मान है
सुरक्षित अपना देश, ख़तरे में इनकी जान है
हाथ में सबके देश को बचाना है
जैसा पहले देश अपना, वैसा फिर बनाना है
करता काम घर पे, ग़म है किस बात का?
बिमारी फ़ैलने में लापरवाही का ही हाथ था
मैं तो शेर हूँ, शिकंजे में ना आऊँगा
यही तेरा भरम, क़सम से बात मेरी मान ना
एक तरफ़ लगे हैं सब खोज वैक्सीन के
बाकी सबका काम एक घर पे बैठे सन देख
सुन रहे जो मुझको मेरी दरख्वास्त उनसे
इससे लड़ना एक बनके क्यूँकी देश जुड़ा है तुमसे
ग़ौर कर लो मेरी बातों पे, तुम ध्यान दो
अफ़वाओं से भरा व्हाट्सप्प न्यूज़ देखो, ज्ञान लो
चिल्लाओ ज़ोर से, उठाओ अपने हाथ तुम
अपने हिंदुस्तान से हटाएँ इस हैवान को
हैवान को, हाँ जी, हैवान को
अपने हिंदुस्तान से हटाएँ इस हैवान को
हैवान को, हाँ जी, हैवान को
अपने हिंदुस्तान से हटाएँ इस हैवान को, क्या
The Lockdown Rap Description
सांग – The Lockdown Rap
लिरिक्स – Kunal Chhabhria
म्यूजिक – Meatboxer